ब्रेकिंग न्यूज़

 कोविड-19: पिछले 24 घंटे में 69,878 नए मामले, 945 लोगों की मौत
एजेंसी 
नई दिल्ली : दुनिया में कोरोना की रफ्तार जारी है. कोरोना महामारी के मामले अब बढ़कर 2.29  करोड़ के पार पहुंच गए हैं. वहीं कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 7.97 लाख से ज्यादा हो गई है. अमेरिका, ब्राजील, भारत और रूस में इसका सबसे ज्यादा असर है. भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं, 22 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी से ठीक होकर घर पहुंच गए हैं. हालांकि, भारत में 55,794 हजार कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.
दिल्ली में 13 मरीजों की मौत
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,250 नए मामले सामने आने के बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,58,604 हो गई. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस के कारण 13 मरीजों की मौत होने के साथ ही यहां अब तक संक्रमण से 4,270 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, गुरुवार को कोविड-19 के 1,215 नए मामले सामने आए थे, जबकि 22 मरीजों की मौत हुई थी. दिल्ली में 23 जून को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,947 मामले सामने आए थे.

महाराष्ट्र में कोरोना के 14,161 नए केस
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14,161 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 339 मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21,698 हो गई. इस बीच 11,749 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4,70,873 हो गई. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 71.62 है जबकि मृत्यु दर 3.30 प्रतिशत है. राज्य में अभी 1,64,562 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook