ब्रेकिंग न्यूज़

 दिल्ली: फैक्टरी में लगी भीषण आग से अब तक 43 मजदूरों की मौत
एजेंसी 
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर एक बेकरी में लगी भीषण आग से अब तक 43 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं 55 से ज्यादा लोगों को अब तक बचाया जा चुका है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। आग की घटना में झुलसे लोगों को चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी तक 45 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में लाया गया है जबकि लेडी हार्डिंग में 9 लोगों को एडमिट किया गया है। इसके अलावा सफदरजंग और हिंदू राव में भी कई लोगों को भर्ती कराया गया है।
 
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। जानकारी के मुताबिक अनाज मंडी में लगी आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटना सुबह 5 बजे की है जहां एक तीन मंजिला बेकरी है, यहां तीन सटी हुई अलग-अलग बेकरी की ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी। इलाके के काफी तंग होने के कारण फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पान के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि आग शॉट सक्रिट के कारण लगी। फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook