ब्रेकिंग न्यूज़

दुनियाभर के गेंदबाज उनसे डरते हैं लेकिन कैमरे के सामने कबूल नहीं करेंगे :क्रिस गेल

 वेस्ट इंडीज : वेस्‍ट इंडीज के ताबड़तोड़ सलामी बल्‍लेबाज क्रिस गेल ने बुधवार को कहा कि दुनिया भर के गेंदबाज उनसे डरते हैं लेकिन कैमरे के सामने कबूल नहीं करेंगे. गेल ने कहा कि कैमरा हटते ही ये गेंदबाज उन्हें देखकर कहेंगे, ‘यही है वो, यही है वो.’ गेल अपना पांचवां वर्ल्‍ड कप खेल रहे हैं. वे वर्ल्‍ड कप 2019 की वेस्‍ट इंडीज टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. गेल 2003, 2007, 2011 और 2015 का वर्ल्‍ड कप खेल चुके हैं. उन्‍होंने 1999 में वनडे में डेब्‍यू किया था.

 
गेल ने ऑस्‍ट्रेलिया की एक वेबसाइट से कहा,‘अब यह पहले जितना आसान नहीं है जब मैं चुस्त था. लेकिन गेंदबाजों को पता है कि यूनिवर्स बॉस क्या कर सकता है. उनके दिमाग में यह होगा कि यह क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज है.’
 
यह पूछने पर कि क्या विरोधी टीमें अभी भी उनसे डरती है, उन्होंने कहा,‘आपको नहीं पता. आप उनसे पूछे. कैमरे पर पूछे. कैमरे पर वे कहेंगे कि नहीं, ऐसा नहीं है लेकिन कैमरा हटाने पर कहेंगे कि हां वे मुझसे डरते हैं.’
 
उन्होंने कहा,‘लेकिन मुझे इसमें मजा आ रहा है. मुझे तेज गेंदबाजों के सामने हमेशा मजा आता है. इससे अच्छी बल्लेबाजी करने की प्रेरणा मिलती है. मुझे ऐसी चुनौतियां पसंद है.’
 
गेल ने इस साल की शुरुआत में इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 4 मैचों में 106 की औसत से 424 रन बनाए थे. इस सीरीज में उन्‍होंने 39 छक्‍के भी लगाए थे.  वे 289 वनडे में 10151 रन बना चुके हैं.
 
हाल ही में समाप्‍त हुए आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन गजब का रहा था. उन्‍होंने किंग्‍स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 13 मैचों में 490 रन बनाए. इस बारे में उन्‍होंने बताया, 'मैं अभी भी अच्‍छे रंग में हूं. आईपीएल मेरे लिए बुरा नहीं रहा. अच्‍छी बात यह है कि मैं क्रिकेट खेल रहा हूं. मेरे लिए खेलते रहना जरूरी है.'दो बार की वर्ल्‍ड चैंपियन वेस्टइंडीज का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 पाकिस्तान के खिलाफ 31 मई को पहला मैच है.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook