ब्रेकिंग न्यूज़

 गोपालगंज : 264 करोड़ रुपये की लागत से बना महासेतु पानी में बहा, एक महीने पहले नीतीश कुमार ने किया था उदघाटन
गोपालगंज। बीते 16 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 264 करोड़ रुपये की लागत से बने जिस महासेतु का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन किया था वो ध्वस्त हो गया है। सत्तरघाट महासेतु गंडक नदी के पानी का दबाव नहीं झेल पाया और देखते ही देखते पानी में समा गया। इस पुल के पहुंच पथ के ध्वस्त होने से आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है और चंपारण, तिरहुत और सारण सहित कई जिलों से संपर्क भी टूट गया है।
 
बता दें कि गोपालगंज को चंपराण, सारण और तिरहुत के कई जिलों से जोड़ने के लिहाज से सत्तरघाट महासेतु काफी महत्वपूर्ण पुल था। इसको बनाने में करीब 264 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। बता दें कि गोपालगंज में तीन लाख से ज्यादा क्यूसेक पानी का बहाव था। गंडक नदी के इतने बड़े जलस्तर के जबाव से इस महासेतु का एप्रोच रोड टूट गया, जिसकी वजह से आवागमन ठप हो गया है।

साल 2012 में सीएम नीतीश कुमार ने इस महासेतु के निर्माण की आधारशिला रखी थी। इसे बनाने में 3 वर्ष का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन भूमि संबंधी मामले और अन्य अड़चनों की वजह से एक लंबा समय लगा। बीते 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने इस महासेतु का उद्धाटन किया था। 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook