ब्रेकिंग न्यूज़

 NSA अजित डोवाल और चीन के विदेश मंत्री वांग वाई की हुई वीडियो कॉल पर बात

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल ने रविवार को वीडियो कॉल की मदद से चीन के विदेश मंत्री और स्‍टेट काउंसिलर वांग वाई से बात की है। सूत्रों की ओर से कहा गया है कि यह वार्ता अच्‍छे माहौल में हुई है और इसे आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं चीन के विदेश मंत्रालय ने भी भारत और चीन के बीच जारी टकराव को खत्‍म करने के लिए उठाए जा रहे प्रयासों पर बयान जारी किया है।

एनएसए डोवाल और चीनी विदेश मंत्री वांग वाई के बीच वीडियो कॉल पर बात होने की खबर ऐसे समय आई है जब लद्दाख में पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों का पीछे हटना शुरू हुआ है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच हुई बातचीत के बाद ही गलवान से सेनाओं का पीछे हटना शुरू हुआ है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook