ब्रेकिंग न्यूज़

 राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल नोटबंदी, जीएसटी और कोविड 19 पर अध्ययन करेगा
नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फिर मोदी सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी के मुताबिक पीएम मोदी के कई फैसले गलत साबित हुए हैं, जिस वजह से दुनिया का सबसे टॉप विश्वविद्यालय हार्वर्ड उस पर अध्ययन कर सकता है। इससे पहले उन्होंने वेंटिलेटर की क्वालिटी पर सवाल उठाए थे। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि भविष्य में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल मोदी की असफलताओं पर ये तीन अध्ययन करेगा। जिसमें पहला कोविड-19, दूसरा नोटबंदी और तीसरा जीएसटी लागू करना है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी के एक बयान का वीडियो भी अटैच किया है। जिसमें पीएम मोदी लोगों से स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए थाली और घंटी बजाने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही एक ग्राफ भी चल रहा, जिसमें दिखाया गया कि कैसे 103 दिन में कोरोना के मामले 48 से 6.5 लाख हो गए।

इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक खबर शेयर करते हुए लिखा, सरकार लोगों की जान खतरे में डाल रही है, यह सुनिश्चित किया जाए की पीएम केयर्स फंड का पैसा अच्छे उपकरणों को खरीदने के लिए उपयोग किया जा रहा है। राहुल ने जिस खबर को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है उसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि वेंटिलेटर के खर्चे को कम करने के लिए कंपनी ने सॉफ्टवेयर में हेरफेर किया। इससे पहले भी पीएम केयर्स फंड को लेकर मांग की थी कि सरकार लोगों के दान का पैसा कहां खर्च कर रही है उसका पूरा विवरण दे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook