ब्रेकिंग न्यूज़

राजधानी में फिर हुई चाकूबाजी, पुराने विवाद को लेकर आरोपियों ने मजदूर पर किया जानलेवा हमला

  रायपुर।  राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। आए दिन लूट-पाट मारपीट और चाकूबाजी की घटना सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला श्याम नगर से सामने आया है। जहां एक मजदूर पर पुराने विवाद को लेकर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। इस घटना के बाद  मौके पर हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, हमला तीन माह पुराने विवाद के कारण हुआ था। जय नेताम और उसके साथियों ने मजदूर  गोपाल निर्मलकर पर सफेद कार में पहुंचकर चाकू से हमला किया। हालांकि, गोपाल ने स्कूटी से उतरकर अपनी जान बचाई, लेकिन जांघ में चाकू लग गया। जिसके बाद राहुल ध्रुव और सुमेश ध्रुव नामक व्यक्तियों ने घायल को जिला अस्पताल पंडरी में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी।

 सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास (धारा 109) का मामला दर्ज कर और  5 आरोपीयों को गिरफ्तार किया। जिसमें से एक आरोपी 1 नाबालिग भी इस घटना में शामिल था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना को लोकर इलाके में दहशत का माहौल है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook