पीएम आवास योजना से मिला छत का सहारा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बिहान योजना ने दिया सपनों को आकार
रायपुर : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) अंतर्गत सूरजपुर जिले की महिलाएं आज आत्मनिर्भरता और खुशहाली की नई मिसाल कायम कर रही हैं। ग्राम नरेशपुर की दिव्य ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य श्रीमती भाग्य लक्ष्मी तिवारी इसका उत्कृष्ट उदाहरण हैं।
श्रीमती तिवारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत हुआ। इस योजना से उन्हें अपने परिवार के लिए पक्के घर का सपना साकार करने का अवसर मिला। हालांकि, उन्हें लगा कि घर का बजट अधिक है और आवंटित राशि से वे बड़ा घर नहीं बना पाएंगी।
इसी बीच बिहान योजना ने उनके सपनों को उड़ान दी। बिहान योजना के अंतर्गत एनआरएलएम से सामुदायिक निवेश कोष तथा बैंक लिकेंज के माध्यम से उन्हें 1 लाख 20 हजार रुपये का ऋण प्राप्त हुआ। इस वित्तीय सहयोग से वे अपने घर को अपेक्षा के अनुरूप बड़ा और सुविधाजनक बनाने में सफल हुईं।
श्रीमती तिवारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और बिहान योजना के संयोजन से आज उनका सपना साकार हुआ है। अब उनके पास न केवल एक पक्का और सुरक्षित घर है बल्कि आत्मनिर्भर जीवन की नई राह भी खुल गई है। उन्होंने कहा कि आज हमारे पास खुशियों की चाबी है और यह सरकार की योजनाओं के कारण संभव हो सका है।
प्रधानमंत्री आवास योजना और बिहान योजना का यह समन्वय ग्रामीण महिलाओं व परिवारों को न केवल आवास उपलब्ध करा रहा है बल्कि आर्थिक संबल भी प्रदान कर रहा है। इसके माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर ठोस कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
Leave A Comment