ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरोना संकट: भारत में संक्रमितों की संख्या 4 लाख के पार
एजेंसी 
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण की दर कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 4 लाख को पार कर गई। शनिवार को सर्वाधिक 14000 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए जोकि अबतक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। भारत में पहली बार शनिवार को सर्वाधिक 14516 कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।

भारत में लगातार तीसर दिन से कोरोना संक्रमितों की संख्या में सर्वाधिक लोग चपेट में आए हैं। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि इसमे से 51.13 फीसदी लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां कोरोना के मामलों में शनिवार को 3874 मरीजों की बढ़ोतरी हुई, जोकि अबतक की सर्वाधिक बढ़ोतरी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 128205 पहुंच गई है। महाराष्ट्र में अबतक कोरोना से 5984 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में भी सर्वाधिक बढ़ोतरी वहीं दिल्ली की बात करें तो शनिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के अब की सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 3630 नए मरीज सामने आए हैं, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56000 को पार कर गई। वहीं दिल्ली में अबतक कोरोना से 2112 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 3000 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में 3137 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook