ब्रेकिंग न्यूज़

 पाकिस्तानः इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के एक अफसर और ड्राइवर लापता
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के 1 अफसर और एक ड्राइवर लापता हो गए हैं। पिछले कुछ घंटों से इन दोनों के लापता होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि इसमें ISI का हाथ हो सकता है। विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के एक अफसर और एक ड्राइवर ड्यूटी पर बाहर गए थे, लेकिन वह अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचे हैं। आशंका जताई जा रही है कि कहीं उनका अपहरण तो नहीं कर लिया गया। ड्राइवर और अफसर की तलाश की जा रही है तथा पाकिस्तान सरकार को गुमशुदगी के बारे में बता दिया गया है।

आधिकारिक तौर पर मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तानी अधिकारियों के समक्ष मामला उठाया है। भारत द्वारा पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में निलंबित किए जाने के कुछ दिन बाद यह घटना हुई है। पाकिस्तान के दो अधिकारियों आबिद हुसैन और मुहम्मद ताहिर को दिल्ली पुलिस ने देश की गोपनीय सूचना पाकिस्तान को भेजने के आरोप में पकड़ा था। बताया गया था कि नाम और पहचान बदलकर यह दोनों भारतीय अधिकारियों से मिलते थे और उनसे देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचना हासिल करते थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook