ब्रेकिंग न्यूज़

 महाराष्ट्र में 15 जून से फिर लॉकडाउन की बात पर बोले उद्धव, अफवाहों पर ध्यान न दें
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले 1 लाख के करीब पहुंच गए हैं और इसके बावजूद यहां तो क्या पूरे देश में कहीं भी वायरस थमता हुआ नजर नहीं आ रहा. राज्य में बढ़ते केसों के बीच सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर महाराष्ट्र में 15 जून से फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगने की खबरें चल रही थीं, जिसके बाद उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से इसपर सफाई दी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर लोगों से अपील की गई है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें. महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई से अपना 'Mission Begin Again' शुरू किया है, जिसके तहत लोगों को सुबह पांच बजे से शाम के सात बजे तक बाहर निकलने की आजादी है, वहीं दुकानें सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुल सकती हैं. लोगों को इस दौरान सेफ्टी गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. 

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के बढ़ते केस देखकर सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थीं कि यहां- जरूरी सेवाओं को छोड़कर- फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है. जिसके बाद सीएमओ महाराष्ट्र की ओर से ट्वीट किया गया, 'लॉकडाउन दोबारा नहीं लगाया जा रहा. मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने अपील की है कि लोग भीड़भाड़ से बचकर रहें. उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने, सारे जरूरी बचाव करने और अपना खयाल रखने को कहा है.'
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook