ब्रेकिंग न्यूज़

 मुद्दे नहीं है इसलिए झारखण्ड चुनाव में अमित शाह ने खेला मंदिर कार्ड !
मीडिया रिपोर्ट 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को झारखंड की जनता से अपनी पार्टी के पक्ष में वोट मांगा और कहा कि उनके वोट से यह तय होगा कि राज्य विकास पथ पर चलेगा या नक्सलवाद के। शाह ने यहां राम मंदिर का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए, मगर कांग्रेस पार्टी केस ही नहीं चलने देती थी। शाह ने यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को बीते 55 वर्षों के दौरान क्षेत्र में उनकी पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों का लेखाजोखा देने की चुनौती दी।

केंद्रीय गृह मंत्री ने चक्रधरपुर में कहा ‘कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने सर्वोच्च न्यायालय में कहा था कि राम जन्मभूमि मामले में जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है …. हमने अनुरोध किया कि इस मामले को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। आपका रिजल्ट क्या था? SC ने फैसला दिया है और अब अयोध्या में देश के सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक फैसला करके सहमति से ये निर्णय किया है। ऐसे में अयोध्या में राम लल्ला का आसमान छूते एक मंदिर का निर्माण किया जाएगा।



 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook