ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ कोरोना को से निपटने में अग्रणी राज्य की ओर !

 छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका पूरा प्रशासन कोरोना वाइरस से प्रदेश को बचाने और कोरोना (कोविद 19 ) को मात देने में  सफल हुए और कोरोना वाईरस से निपटने के लिए अग्रणी राज्य की ओर तेज़ी से अग्रसर होते जा रहा है  ।

अभी एक और #COVID-19 पॉजिटिव मरीज का पूर्णतः इलाज होने के बाद अस्पताल द्वारा डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अब 10 में से 8 मरीज इलाज करवाकर घर जा चुके हैं।
आशा है बचे हुए 2 मरीज भी जल्द स्वस्थ होकर घर वापस लौटेंगे।
सबसे पहले कोविद 19 युवती का टेपोर्ट बिलकुल नार्मल होकर AIMS से डिस्चार्ज हो कर घर पहुंचना छत्तीसगढ़ सरकार की सक्रियता का ही परिणाम है जो आज उस युवती का परिवार फिर से सामान्य जीवन व्यतीत करने लगा है ! उसी प्रकार से जितने भी कोरोना के संग्दिग्ध छत्तिश्गढ़ में मिले है उनकी बेहतर चिकित्सा का प्रबंध छत्तीसगढ़ की सरकार कर रही है | वही छत्तीसगढ़ राज्य में 15 दिनों के लॉक डाउन के चलते बेहतरीन प्रशासनिक व्यवस्था  और पुलिस प्रशासन की सक्रियता से छत्तीसगढ़ राज्य में सब कुछ समान्य  है , राज्य सरकार ने सभी तरह की व्यवस्था को जनता के लिए सहज करदिया है ,किसी भी तरह का कोई है , कोई भी असुविधा या अव्यवस्था की बात सामने नहीं आ रही हैं  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook