ब्रेकिंग न्यूज़

 येस बैंक केस : अनिल अंबानी को ईडी का समन
नई दिल्ली : यस बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर के खिलाफ जारी मनी लॉन्ड्रिग के मामले की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को भी समन जारी किया है। जांच से जुड़े अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की। ईडी के अफसरों ने बताया कि अनिल अंबानी को सोमवार को मुंबई स्थित कार्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अधिकारियों ने कहा कि संकट में घिरे यस बैंक से बड़े पैमाने पर कर्ज लेने वाली कंपनियों में रिलायंस ग्रुप की कंपनियां भी शामिल हैं। इस ग्रुप का नेतृत्व अनिल अंबानी करते हैं।

हालांकि सूत्रों का कहना है कि अनिल अंबानी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पेश होने से इनकार किया है और ईडी की ओर से नई तारीख दी जा सकती है। बता दें कि रिलायंस ग्रुप पर यस बैंक का 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज बकाया है। यस बैंक पर आरबीआई के नियंत्रण के बाद रिलायंस ग्रुप को दिए गए लोन पर सवाल उठे थे। इस पर अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप ने कहा था कि हमारे पास यस बैंक का लोन पूरी तरह सुरक्षित है और संपत्ति बेचकर भी हम लोन को चुकाएंगे।



 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook