ब्रेकिंग न्यूज़

 भारत आने से पहले बोले डोनाल्‍ड ट्रंप- भारत ने हमारे साथ अच्‍छा बर्ताव नहीं किया
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप 24 से 25 फरवरी तक अपने पहले भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे के शुरू होने से पहले उन्‍होंने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने ट्रेड डील पर आशंका जताई और कहा है कि भारत ने उनके देश के साथ अच्‍छा बर्ताव नहीं किया है। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफप कर चुके हैं। अपना दौरा शुरू करने से पहले उन्‍होंने कहा था कि वह अपने भारत दौरे को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। ट्रंप का पहला पड़ाव गुजरात का अहमदाबाद होगा और यहां से वह नई दिल्‍ली आएंगे। पिछले दिनों व्‍हाइट हाउस की तरफ से उनके इस दौरे की आधिकारिक पुष्टि की गई थी।

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह भारत के साथ एक बड़ी डील करना चाहते हैं लेकिन अभी उसके लिए समय नहीं है। ट्रंप ने कहा उन्हें नहीं मालूम कि यह अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगाी या फिर नहीं। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि वह उन्हें बहुत पसंद करते हैं। भारत और अमेरिकी के व्यापारिक रिश्ते पर ट्रंप ने कहा कि भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है। लेकिन उन्हें भारत दौरे से काफी उम्मीदें हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook