ब्रेकिंग न्यूज़

 मनोज तिवारी का सिक्सथ सेंस कह रहा है - 50 से ज्यादा सीटें जीतेंगे !

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज (8 फरवरी) विधानसभा चुनाव की वोटिंग जारी है। इसी बीच पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं। बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष और सासंद मनोज तिवारी ने दावा किया कि, उनका सिक्सथ सेंस कहता है कि उनकी पार्टी 50 से अधिक सीटें जीतकर राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाएगी। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि, दिल्ली में वे एक बार फिर से सरकार बनाएं।

मनोज तिवारी ने यमुना विहार में अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, मेरे पास मेरे भाई और दिल्ली के लोगों का आशीर्वाद है। हम यहां पिछले कुछ सालों से अपनी जीत का इंतजार कर रहे हैं। मेरी छठी इंद्री कह रही है कि बीजेपी सरकार बनाएगी। बीजेपी दिल्ली में 50 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। हालांकि मनोज तिवारी से सीएम फेस लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने किसी भी नेता का नाम लेने से इंकार कर दिया।

अरविंद केजरीवाल के हनुमान मंदिर में पूजा करने पर मनोज तिवारी ने कहा कि वो (अरविंद केजरीवाल) पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने गए थे? एक हाथ से जूता उतारकर, उसी हाथ से माला लेकर ....कर दिया? जब नकली भक्त आते हैं ना तो यही होता है।मैंने पंडित जी को बताया, बहुत बार हनुमान जी को धोए हैं। मनोज तिवारी के बयान पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बीजेपी नेता कह रहे हैं कि मेरे जाने से मंदिर अशुद्ध हो गया। ये कैसी राजनीति है? इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल को गंदा आदमी कह दिया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook