AAP घोषणापत्र : 24 घंटे खुलेंगे बाजार, पढ़ाया जाएगा देशभक्ति का कोर्स
दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. मेनिफेस्टो को जारी करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम लाया जाएगा, ताकि बच्चे देशभक्ति का पाठ पढ़ सकें.
इसके अलावा आप ने जन लोकपाल बिल, स्वराज बिल, राशन कार्ड की डोर स्टेप डिलीवरी, 10 लोगों को तीर्थयात्रा और हर युवाओं को इंग्लिश स्पोकेन क्लासेज शुरू करने का वादा किया.
घोषणा पत्र में 28 वादे किए गए हैं...
1) दिल्ली जन लोकपाल बिल
2) दिल्ली स्वराज बिल
3) राशन की डोर स्टेप डिलीवरी
4) 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थयात्रा
5) देशभक्ति पाठ्यक्रम
6) युवाओं के लिए स्पोकन इंग्लिश को बढ़ावा
7) मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने की बात
8) यमुना रिवर साइड विकास
9) वर्ल्ड क्लास सड़कें
10) नए सफाइकर्मचारियों की नियुक्ति
11) सफाई कर्मचारी की मृत्यु पर 1 करोड़ का मुआवजा
12) रेड राज खत्म करने की बात
13) सीलिंग से सुरक्षा
14) बाजार और उद्योगिक क्षेत्रों का विकास
15) सर्किल रेट का युक्तिकरण
16) पुराने वैट मामला की एमनेस्टी सकीम
17) दिल्ली में 24×7 बाजार
18)अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएंगे
19) पुनर्वास कॉलोनियों के लिए मालिकाना हक
20) अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमतिकरण और रजस्ट्री
21) ओबीसी प्रमाणपत्र के लिए मानदंड सरल
22) भोजपुरी के लिए मान्यता
23) 84 सिख विरोधी नरसंहार पीड़ितों के लिए न्याय
24) संविदा कर्मचारियों को नियमित करना
25) किसानों के हक में भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन
26) फसल नुकसान पर किसानों को 50 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा जारी
27) रेहड़ी पटरी संचालकों को कानूनी संरक्षण
28) दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा
घोषणा पत्र जारी करते हुए सिसोदिया ने कहा, 'AAP ने दिल्ली जनलोकपाल बिल 2015 में पारित किया था, जो पिछले 4 सालों से केंद्र सरकार के पास लंबित है, उसको पारित करने के लिए AAP सरकार का संघर्ष जारी रहेगा.'
Leave A Comment