ब्रेकिंग न्यूज़

 मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केंवची में आम जनता से की भेंट-मुलाकात...

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बैगा आदिवासियों ने कौड़ी की माला पहनाकर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के तहत चेक एवं सामग्री वितरित
क्षेत्र के विकास के लिए अनेक निर्माण कार्यों की दी स्वीकृति

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के ग्राम केंवची में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुये। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों और किसानों से राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का फीडबैक लिया। उन्होंने स्थानीय विधायक डॉ. के.के.धु्रव की मांग पर ग्रामीण विकास एवं जन सुविधाओं के लिए अनेक घोषणाएं की। श्री बघेल के केंवची पहुंचने पर बैगा आदिवासियों द्वारा अपनी परम्परा के अनुरूप माहुल पत्ते से बनी खुमरी पहनाई और उनके गले में कौड़ी की माला पहनाई एवं तीर-धनुष भेंटकर स्वागत किया।

माला पहनाकर मुख्यमंत्री का किया स्वागत  हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के तहत
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर राज्य सरकार की योजनाओं जैसे गोधन न्याय, वनोपज खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, वन अधिकार पट्टा आदि योजनाओं का लाभ मिल रहा है अथवा नहीं इसकी जानकारी ली। उपस्थित सभी लोगों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति दी और बताया कि इसका लाभ उठाकर काफी आमदनी अर्जित कर रहे हैं।

चेक एवं सामग्री वितरित  क्षेत्र के विकास के लिए अनेक निर्माण कार्यों की दी स्वीकृति

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस मौके पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को चेक एवं सामग्री वितरित किये। उन्होंने 17 बैगा आदिवासियों को वन अधिकार पत्र भी सौंपे। खेती-किसानी के मौसम को देखते हुए श्री बघेल ने आदिवासी किसानों को बीज भी वितरित किये।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook