ब्रेकिंग न्यूज़

 सिद्धारमैया और कुमारस्‍वामी पर मानहानि और देशद्रोह का केस
एजेंसी 

कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्रियों- सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्‍वामी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. एक निचली अदालत के निर्देश पर बेंगलुरु पुलिस ने देशद्रोह और मानहानि की धाराओं में केस दर्ज किया. वरिष्‍ठ नेताओं- डीके शिवकुमार, परमेश्वर, दिनेश गुंडू राव को भी मामले में आरोपी बनाया गया है. कांग्रेस और जनता दल (सेक्‍युलर) नेताओं ने लोकसभा चुनाव के समय आयकर विभाग की छापेमारियों का विरोध किया था. मल्लिकार्जुन नाम के एक्टिविस्‍ट ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी. उसका आरोप था कि तत्‍कालीन सीएम कुमारस्‍वामी ने छापेमारी की सूचना आरोपी नेताओं को पहले ही दे दी थी.

कुमारस्‍वामी ने अपने डिप्‍टी परमेश्‍वर, पूर्व सीएम सिद्धारमैया, गठबंधन सरकार के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को साथ लेकर 27 मार्च को IT विभाग के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि यह धरना-प्रदर्शन साफ तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन था. अपनी शिकायत में मल्लिकार्जुन ने कहा था कि IT अधिकारियों को ‘बीजेपी एजेंट’ बताया जो कि ड्यूटी में खलल डालने के बराबर है.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook