ब्रेकिंग न्यूज़

 शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा-जेएनयू छात्र शरजील इमाम के हाथ काट कर हाईवे पर टांग दो

मुंबई 

असम और पूरे पूर्वोत्तर इलाके को भारत से काटने की बात करने वाले शरजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के एक लेख में शरजील इमाम और उसके बयान की तीखी आलोचना की है। सामना में लिखा गया है कि ‘शरजील इमाम के हाथ उखाड़कर उसे चिकननेक हाईवे पर टांग देना चाहिए।’

लेख में लिखा गया है कि सीएए के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान किसी ने भी देश विरोधी वक्तव्य नहीं दिया था, लेकिन शरजील के बयान से देश में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों की बदनामी हुई है। लेख में लिखा गया है कि शरजील इमाम ने अपने बयान से देश के मुस्लिम समाज का सिर कलम कर दिया है।

सामना के लेख के अनुसार, ‘पूर्वोत्तर राज्यों को भारत से जोड़ने वाला 22 किलोमीटर का हाईवे ‘चिकन नेक’ कहलाता है। इस चिकन नेक की गर्दन काटने के सपने देखने वाले शरजील इमाम के हाथ उखाड़कर चिकन नेक महामार्ग पर टांगना चाहिए।’

बता दें कि शरजील इमाम ने संशोधित नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिए अपने एक बयान में कहा था कि ‘यदि 5 लाख लोग संगठित हो जाएं तो हम असम और पूर्वोतर के इलाकों को भारत से काट सकते हैं। यदि परमानेंट नहीं तो एक दो महीने के लिए काट ही सकते हैं। शरजील ने कहा था कि हम रेल की पटरियों पर मलबा डालकर और सड़क पर चक्का जाम कर ऐसा कर सकते हैं।’

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook