बुलडोजर एक्शन के खिलाफ अरविंद केजरीवाल, कहा- 63 लाख लोगों को बेघर किया जाना बर्दाश्त नहीं करेंगे
एजेंसी
नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले दिनों बुलडोजर एक्शन के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ते हुए केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जिस तरह से अतिक्रमण रोधी अभियान चलाए जा रहे हैं, हम उसके खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि हम, 63 लाख लोगों को बेघर किया जाना बर्दाशत नहीं करेंगे, यह ‘‘सबसे बड़ी तबाही’’ होगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम लोगों को आश्वासन देना चाहते हैं कि हम अतिक्रमण का समाधान निकालेंगे, अवैध कॉलोनी का नियमितीकरण करेंगे और मालिकाना अधिकार देंगे.केजरीवाल ने कहा कि बुलडोज़र चलाकर लोगों के घरों को उजाड़ना ठीक नहीं है इसका हम विरोध करते हैं. इस तरह की दादागिरी, गुंडागर्दी करना सही नहीं है, अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करना सही नहीं है.
केजरीवाल ने कुछ सवाल भी पूछे, उन्होंने पूछा कि दिल्ली प्लांड तरीके से नहीं बनी है. मगर अगर 80% दिल्ली अवैध तरीके से बसाई गई है तो क्या 80% दिल्ली को तोड़ दिया जायेगा? केजरीवाल के मुताबिक बुलडोजर कहीं भी तोडफोड़ कर देते हैं. यहां तक कि कागज भी नहीं देखते हैं. हम इस तरह की कार्रवाई के खिलाफ हैं. दिल्ली की कच्ची कालोनियों में 50 लाख लोग रहते हैं, झुग्गियों में 10 लाख लोग रहते हैं, तकरीबन 3 लाख घर ऐसे हैं जिनका छज्जा बढ़ा हुआ है तो ये 63 लाख लोगों के घरों पर बुलडोजर चलेगा.
केजरीवाल के मुताबिक आजाद भारत में ये सबसे बड़ा विध्वंस होगा. 15 साल से बीजेपी MCD में हैं, अब जबकी 18 मई को इनका कार्यकाल खत्म हो रहा है तो क्या आप एक अधिकारी बिठाकर इतना बड़ा निर्णय ले सकते हैं, आप चुनाव कराएं.
केजरीवाल के मुताबिक हम दिल्ली की कच्ची कालोनियों को विकसित करेंगे, सुंदर कालोनी बनाएंगे, झुग्गियों का पक्का मकान बनाएंगे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने थोड़ा बहुत बढ़ा रखा है, उनको मौका देंगें. लोग खुद ही हटा देते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे हमने दिल्ली में बिजली, पानी ठीक की, अब इसको भी करेंगे. हम इस बुलडोजर नीति का विरोध करते हैं. बैठक में विधायको को कहा कि जहां भी बुलडोजर चले उसका विरोध करना है चाहे जेल भी जाना पड़े तो डरना नहीं है.
Leave A Comment