ब्रेकिंग न्यूज़

 मुंडका अग्निकांड में 27 लोगों की मौत, सरकार ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश...
एजेंसी 
 
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित चार मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार शाम आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य झुलस गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी भी कई लाशों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. दूसरी तरफ NDRF अभी भी वहां सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस के मुताबिक 28 लोगों के लापता होने की शिकायत मिली है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुंडका अग्निकांड की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. घायलों को भी 50-50 हजार रुपये बतौर मुआवजा देने की घोषणा सीएम ने की है. फॉरेंसिक विभाग की टीम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची है.

उधर, दिल्ली पुलिस ने Mundka Firing मामले में IPC की धारा 304/308/120/34 के तहत केस दर्ज किया है.  कंपनी के गिरफ्तार मालिक वरुण और हरीश गोयल के पिता अमरनाथ गोयल की भी आग में झुलस कर मौत हो गई है. जिस वक्त आग लगी उस वक्त मोटिवेशनल स्पीच चल रही थी. अमरनाथ वहां मौजूद थे. आग में फंसे और निकल नहीं पाए. इससे वह काफी ज्यादा झुलस गए और अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
इस तीन मंजिला इमारत में पहली मंजिल पर मैन्युफैक्चरिंग युनिट थी, जबकि दूसरी मंजिल पर वेयर हाउस और तीसरी पर लैब थी. सबसे ज्यादा मौत अब तक दूसरी मंजिल पर बताई गई है. हादसे के वक्त दूसरी मंज़िल पर मोटिवेशनल स्पीच चल रही थी. इस कार्यक्रम के चलते वहां ज्यादा लोग मौजूद थे. 
बिल्डिंग की छत पर मकान मालिक ने अपना एक छोटा सा फ्लैट बनाकर रखा था. फायर विभाग और NDRF ने सुबह  दोबारा से अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. बिल्डिंग में अभी भी तीन-चार लोगों के अभी फंसे होने की आशंका है.
पुलिस  के मुताबिक कंपनी के मालिकों-हरीश गोयल और वरुण गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि मकान मालिक फरार है. उसकी पहचान मनीष लाकरा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक वह इमारत के सबसे ऊपर वाले तल पर रहता था. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook