ब्रेकिंग न्यूज़

 खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा की बड़ी जीत... मुख्यमंत्री बघेल ने किया था जिला बनाने का वादा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

खैरागढ़ : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को बड़ी मिला हैं. कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ने वाली यशोदा वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल को रिकार्ड 20 हजार से अधिक मतों के अंतर से शिकस्त दी है.बता दे की कांग्रेस की जीत में सबसे अहम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा को माना जा रहा है. यही वजह है कि पिछले चुनाव में तीसरे स्थान पर आने के बाद इस उपचुनाव में रिकार्ड मतों के अंतर से जीत हासिल की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल हैं. 

बता दे की खैरागढ़ उपचुनाव में मिली जीत के बाद अब सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या बढ़कर 71 होने हो गई है. दंतेवाड़ा, चित्रकोट और मरवाही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन कर तीनों सीटों में जीत हासिल की थी. अब कांग्रेस ने शानदार रिकॉर्ड बनाते हुए चौथे उपचुनाव को भी अपने पाले में कर लिया है. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव परिणाम की तस्वीर भी साफ हो चुकी है. इसी के साथ अब सदन में कांग्रेस विधायकों की संख्या 71 हो जाएगी.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook