ब्रेकिंग न्यूज़

 बीरभूम हिंसा: अब CBI करेगी TMC नेता की हत्या की जांच
कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को तृणमूल कांग्रेस नेता भादु शेख की हत्या की जांच का आदेश दिया। तृणमूल कांग्रेस नेता भादु शेख की हत्या के बाद ही बीरभूम हिंसा भड़की थी। बंगाल के बीरभूम जिले में भादु शेख की मौत के बाद पिछले महीने स्पष्ट रूप से नौ लोगों को उनके घरों में आग लगने के बाद जिंदा जला दिया गया था। हाईकोर्ट ने पहले भी उन नौ मौतों की सीबीआई जांच का आदेश दिया था, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल थे।

कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली उच्च न्यायालय की खंडपीठ के समक्ष मामले को सीबीआई को स्थानांतरित करने की प्रार्थना की गई थी। यह तर्क दिया गया कि दो घटनाएं, भादु शेख की हत्या और बोगतुई गांव में घरों को आग लगाना, जिसमें नौ लोग मारे गए थे, आपस में जुड़ी हुई थीं।

बंगाल के डीजीपी ने कहा है कि बोगटुई हिंसा शेख की हत्या के एक घंटे के भीतर हुई, जो स्थानीय पंचायत के उप प्रमुख थे। 25 मार्च को, हिंसा भड़कने के चार दिन बाद, उसी पीठ ने आदेश दिया कि नौ लोगों की मौत की जांच बंगाल सरकार द्वारा नियुक्त टीम से सीबीआई को सौंपी जाए। बोगटुई हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने गुरुवार (07 अप्रैल) को मुंबई से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में ये पहली गिरफ्तारी थीं।

कोलकाता में एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि चारों बंगाल के रहने वाले हैं और सीबीआई की मुंबई इकाई को दी गई जानकारी के आधार पर उनका पता लगाया गया, जिसने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि घटना वाले दिन बोगतुई गांव के पास संदिग्धों के मोबाइल फोन की लोकेशन मिली थी।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बप्पा शेख, साबू शेख, ताज मोहम्मद और सेराजुल शेख के रूप में हुई है और सभी बोगतुई गांव के निवासी हैं।

भादू शेख की हत्या के एक संदिग्ध नतीजे में बोगतुई में झोपड़ियों में आग लगने के बाद दो बच्चों सहित आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया था। नौवें व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook