बड़ी खबर : बीजापुर में सीआरपीएफ जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़... एक जवान शहीद, एक घायल
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बीजापुर : बीजापुर जिले में सीआरपीएफ जवानों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। उक्त मुठभेड़ में एक जवान के शहीद व एक जवान के घायल होने की खबर सामने आई है। घटना उसूर ब्लाक के तिम्मापुरम से लगे पुतकेल के जंगलों की जहां बड़ी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना है। बीजापुर SP कमलोचन कश्यप ने इसकी पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीजापुर के उसूर ब्लॉक में सीआरपीएफ 168 बटालियन के जवान गश्त पर निकले थे। इसी दौरान तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गई। CRPF 168 बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में झारखंड निवासी असिसटेंट कमांडेंट SB तिर्की शहीद शहीद हो गए हैं, जबकि एक जवान भी जख्मी है। मुठभेड़ की यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र में हुई है।
Leave A Comment