ब्रेकिंग न्यूज़

 फिर से 4.4 स्टार पर पहुंची TikTok एप्प की रेटिंग, गूगल ने हटाए 80 लाख नेगेटिव रिव्यूज़
मुंबई : अगर आप भी शॉट वीडियो मेकिंग एप्प TikTok का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके साथ जुड़ी हुई है। प्ले स्टोर पर TikTok की यूजर्स रेटिंग कुछ ही दिनों में 4.7 स्टार से घटकर अचानक 1.2 स्टार पर आ गई थी, लेकिन गूगल ने टिकटॉक की मदद करते हुए अब तक 80 लाख से ज्यादा नेगेटिव रिव्यूज़ को प्ले स्टोर से हटा दिया है, जिसके बाद टिकटॉक की रेटिंग फिर से 4.4 स्टार पर पहुंच गई है।

NDTV गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स ने टिकटॉक पर #IndiansAgainstTikTok का हैशटैग यूज करना शुरू कर दिया था। यह हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रैंड करने लगा, जिसके बाद यूजर्स ने गूगल प्ले स्टोर पर टिकटॉक की रेटिंग 1.2 तक पहुंचा दी। ऐसे समय में गूगल ने टिकटॉक की मदद करते हुए यूजर्स के रिव्यू डिलीट कर दिए और फिर से इसकी रेटिंग को 4.4 स्टार पर पहुंचा दिया।

आपको बता दें कि गूगल ने जो गाइडलाइन्स पोस्ट की हैं उनके मुताबिक अगर लोग गूगल प्ले स्टोर पर नेगेटिव कमैंट्स और रेटिंगस करते हैं तो वे उन्हें बेझिझक रिमूव कर सकती है।  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook