ब्रेकिंग न्यूज़

Samsung स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही, जिसमें लगे होंगे हीरे, डायमंड और बेशकीमती पत्थर, जानिए इसकी कीमत

 सैमसंग ऐसा फोन लॉन्च करने जा रहा जिसमें हीरे के साथ-साथ बेशकीमती पत्थर जड़े होंगे. इस फोन की कीमत इतनी होगी जितने में एक घर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं क्या कुछ होगा इसमें खास.


आपने एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स के बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम जिस फोन के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल सैमसंग इस 11 अगस्त को Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रही है. वहीं लग्जरी ब्रांड कैवियर Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 का अल्ट्रा-प्रीमियम वेरियंट पेश करेगा, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. इनमें हीरे और बेशकीमती पत्थर लगाए गए हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत के बारे में. 

Galaxy Z Flip 3 Caviar Edition
कैवियर Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन CATRINA CALAVERA के नाम से लॉन्च होगा. इसमें 419 कीमती पत्थर जड़े हैं. इसके अलावा हीरे, सफायर और व्हाइट गोल्ड का भी यूज किया गया है. इसकी सिर्फ 20 यूनिट की तैयार की जाएंगी. फोन की कीमत 46,460 डॉलर यानी करीब 35 लाख रुपये होगी. ये फोन गोल्डन वायलेट, पर्ल रोज और पर्ल बेंक्वेट डिजाइन में पेश किया जाएगा. इसे खरीदने के लिए ग्राहक क्रेडिट कार्ड, Apple Pay के साथ-साथ बिटक्वाइन पेमेंट कर सकते हैं.

Galaxy Z Fold 3 Caviar Edition
Galaxy Z Fold 3 के अल्ट्रा प्रीमियम एडिशन की बॉडी में टाइटेनियम का यूज किया जाएगा. टाइटेनियम के अलावा कंपनी इसमें रूबी का इस्तेमाल करेगी. फोन के बैक में एक स्कल डिजाइन किया गया है, जिस पर टाइटेनियम लगा होगा. सैमसंग के इस फोन की 90 यूनिट्स बनाई जाएंगी. फोन की कीमत 10,770 डॉलर यानी करीब 8 लाख रुपये तक होगी.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook