ब्रेकिंग न्यूज़

भारत को छठे दिन वेटलिफ्टिंग में पहला मेडल...

कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारत को पहला पदक वेटलिफ्टिंग में मिला. पुरुषों के 109 किलोग्राम भार वर्ग में उतरे लवप्रीत सिंह ने कुल 355 किलो वजन उठाते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता. इससे पहले, लवप्रीत ने स्नैच में दमकार शुरुआत की थी. पहली ही कोशिश में लवप्रीत सिंह ने 157 किलो वजन उठाया था. दूसरे प्रयास में लवप्रीत ने इससे 4 किलो अधिक यानी 161 किलोग्राम वजन उठाया और इस लिफ्ट के साथ ही पहले पायदान पर आ गए. उनका तीसरा प्रयास भी सफल रहा और उन्होंने 163 किलो वजन के साथ स्नैच राउंड खत्म किया.


लवप्रीत ने क्लीन एंड जर्क में भी इसी प्रदर्शन को जारी रखा और पहले प्रयास में ही 185 किलो वजन लिफ्ट किया और वो ओवरऑल पहले स्थान पर आ गए. दूसरे प्रयास में भारतीय वेटलिफ्टर  ने 189 किलो वजन उठाया और तीसरे प्रयास में 192 किलो वजन उठाकर नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनके सभी 6 प्रयास सही रहे. हालांकि, कैमरून के नयाबेयू ने 196 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता जबकि समोआ के जैक हिटिला सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे.इससे पहले वेटलिफ्टिंग में ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई जानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल देश की झोली में डाले थे.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook