ब्रेकिंग न्यूज़

 नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में 89.94 मीटर के थ्रो के साथ बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड 90 मीटर के आंकड़े को छूने से चूके

एजेंसी

भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने स्टॉकहोम में डायमंड लीग मीट में 89.94 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड हासिल किया। नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा है।
टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में शानदार थ्रो के साथ वापसी की है। उन्होंने अपने पहले ही थ्रो में अपना पिछला रिकॉर्ड बेहतर किया है। स्टार एथलीट ने स्वीडन में चल रहे डायमंड लीग के स्टॉकहोम सत्र में 89.94 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। 24 वर्षीय ने 89.30 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा, जो उनके द्वारा तुर्कू में पावो नूरमी खेलों में बनाया गया था।
अपने दूसरे प्रयास में 24 वर्षीय ने 84.37 मीटर फेंका है और वह दूसरे स्थान पर हैं। एंडरसन पीटरसन अपने तीसरे प्रयास में 90 मीटर को पार कर शीर्ष पर रहे। उन्होंने 90.31 मीटर की दूरी पर भाला फेंका।
टोक्यो ओलंपिक के बाद 24 साल के नीरज का यह दूसरा टूर्नामेंट है। वह टोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक जीता था और अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी तोड़ा था।
चोपड़ा स्टॉकहोम में हिस्सा लेने वाले अकेले भारतीय हैं। यह डायमंड लीग में उनकी सातवीं हाजिरी है। वह पिछली बार 2018 में ज्यूरिख में हुए आयोजन में शामिल हुए थे और उन्होंने इस आयोजन में इससे पहले कोई पदक नहीं जीता है।
ज्यूरिख में अगस्त 2018 में 85.73 मीटर थ्रो करके चौथे स्थान पर रहने के बाद चोपड़ा पहली बार डायमंड लीग में खेलेंगे। वह सात डायमंड लीग खेल चुके हैं जिनमें तीन 2017 में और चार 2018 में खेली थी लेकिन इसमें पदक नहीं जीत पाये। दो बार चौथे स्थान पर रहे हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook