ब्रेकिंग न्यूज़

 दुबई में खेला जाएगा एशिया कप, भारत-पाकिस्तान दोनों टीमें खेलेंगी मैच
कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि सिंतबर में होने वाले आगामी एशिया कप टूर्नमेंट का आयोजन दुबई में होगा और इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें कि, इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। जिसके बाद एशिया कप की मेजबानी में बदलाव किया गया है। तीन मार्च को दुबई में होने वाले एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक के लिए रवाना होने से पहले सौरभ गांगुली ने कहा, 'एशिया कप दुबई में आयोजित होगा और उसमें भारत और पाकिस्तान दोनों खेलेंगे। बीसीसीआई ने यह भी साफ कर दिया कि उसे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि टूर्नमेंट की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। इससे पहले, बीसीसीआई ने कहा था कि उसे टूर्नामेंट की मेजबान पाकिस्तान के साथ खेलने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन उसके मुकाबले तटस्थ स्थल पर आयोजित किया जाए।

बता दें कि, सितंबर (2020) में प्रस्तावित एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौपी गई है, लेकिन बीसीसीआई ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारतीय टीम सुरक्षा चिंताओं के कारण पड़ोसी देश की यात्रा नहीं कर पाएगी। इसलिए टूर्नामेंट को दुबई में स्थानांतरित कर दिया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook