ब्रेकिंग न्यूज़

 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल को किया सस्पेंड, नहीं खेल पाएँगे PSL

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यह फैसला तब आया है जब उमर अकमल लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस परीक्षण के दौरान एक ट्रेनर पर कथित अभद्र टिप्पणी करने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रतिबंध से बच गए थे।

इस निलंबन के बाद अब उमर अकमल पीसीबी की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई द्वारा की जा रही जांच को लंबित रखने वाली किसी भी क्रिकेट से संबंधित गतिविधि में भाग नहीं ले पाएंगे। वहीं पाकिस्तानी टी-20 लीग 'पाकिस्तान सुपर लीग' की टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स को अकमल के बदले नया खिलाड़ी ढूंढने के लिए कह दिया है।

उमर अकमल पर पहले से ही फिक्सिंग का आरोप लगा हुआ है, जिसकी जांच जारी है। इस पर पीसीबी ने कोई टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया है। आज (20 फरवरी) की रात को 9 बजे से कराची के राष्ट्रीय स्टेडियम में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड की टीम के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का पहला मैच खेला जाना है। इससे पहले क्वेटा की टीम को बोर्ड ने झटका दे दिया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook