ब्रेकिंग न्यूज़

 ग्रीको रोमन वर्ग में पहलवान सुनील कुमार ने स्वर्ण जीता
नई दिल्ली : पहलवान सुनील कुमार ने ग्रीको रोमन वर्ग में भारत का 27 साल का सूखा खत्म कर दिया है. दिल्ली में हो रही एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन उन्होंने 87 किलो भार वर्ग में किर्गिस्तान के अजत सलीदिनोचव को 5-0 से हराया. सुनील कुमार ग्रीको रोमन में स्वर्ण जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. 2019 में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. तब चीन में हुई एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में उन्हें ईरान के हुसैन अहमद नौरी ने हरा दिया था. लेकिन इस बार उन्होंने स्वर्ण जीतने में कामयाबी पाई.

सुनील कुमार के अलावा मंगलवार को अर्जुन हालाकुर्की ने ग्रीको रोमन में 55 किलो भार वर्ग में कांस्यक पदक जीता. अर्जुन पहली बार सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में उतरे थे और पहली बार में ही उन्होंने पदक अपने नाम कर लिया.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook