ब्रेकिंग न्यूज़

टीम इंडिया की अगली धमाकेदार सीरीज कब? ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद का पूरा शेड्यूल जारी

  Complete schedule: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण बिना नतीजे के खत्म हुआ। टीम इंडिया 2008 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर कोई टी20 सीरीज नहीं हारी थी और इस बार भी उसने अपनी जीत की परंपरा को कायम रखा।

टी20 के अलावा इस दौरे में भारत ने तीन वनडे मैच भी खेले थे, जहां शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद खिलाड़ियों को ज्यादा आराम नहीं मिलने वाला है, क्योंकि टीम अब घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ लंबी सीरीज खेलने उतरेगी।

भारत–साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबलों की मेगा सीरीज होने जा रही है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी। दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

टेस्ट के बाद वनडे सीरीज होगी—

  • पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची

  • दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर

  • तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम

टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

वनडे समाप्त होने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे:

  • पहला टी20: 9 दिसंबर, कटक

  • दूसरा टी20: 11 दिसंबर, मुल्लांपुर

  • तीसरा टी20: 14 दिसंबर, धर्मशाला

  • चौथा टी20: 17 दिसंबर, लखनऊ

  • पांचवां टी20: 19 दिसंबर, अहमदाबाद

दोनों टीमों के टेस्ट स्क्वॉड घोषित

भारत का टेस्ट स्क्वॉड:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

साउथ अफ्रीका का टेस्ट स्क्वॉड:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, काइल वेरेने (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स।

फुल इंडिया vs South Africa शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 14–18 नवंबर, कोलकाता

  • दूसरा टेस्ट: 22–26 नवंबर, गुवाहाटी

  • पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची

  • दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर

  • तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम

  • पहला T20: 9 दिसंबर, कटक

  • दूसरा T20: 11 दिसंबर, मुल्लांपुर

  • तीसरा T20: 14 दिसंबर, धर्मशाला

  • चौथा T20: 17 दिसंबर, लखनऊ

  • पांचवां T20: 19 दिसंबर, अहमदाबाद

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook