ब्रेकिंग न्यूज़

चीन से भिड़ेगा भारत: जापान को हराकर फाइनल में पहुंची महिला टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार 19 नवंबर को सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराकर एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत चीन से होगी.
 
नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम ने मंगलवार 19 नवंबर को सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से हराकर एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई. अब फाइनल में भारतीय महिला टीम की भिड़ंत चीन से होगी. भारत ने अब तक टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी 5 मैच जीते हैं. सलिमा टेटे की अगुवाई वाली भारत सेमीफाइनल में पहुंचा. जापान की गोलकीपर यू कुडो को कुछ बेहतरीन बचाव के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जापान  अब टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. बता दें कि भारत अब बुधवार को खिताबी मुकाबले में चीन से खेलेगा. चीन ने पहले सेमीफाइनल में मलेशिया को 3-1 से हराया था.

भारत के लिए इस जीत की हीरो दीपिका रही. दीपिका ने टूर्नामेंट में धीमी शुरुआत के बाद अब तक 10 स्ट्राइकर के साथ स्कोरिंग चार्ट में बढ़त हासिल की है. उन्होंने पेनल्टी स्ट्रोक जीता जिससे भारत को एक सफल गोल मिला. इससे पहले रविवार को भी दीपिका ने जापान के खिलाफ शानदार परफॉर्म किया था. उन्होंने (47वें और 48वें मिनट) ने अंतिम क्वार्टर में दो दो गोल दाग दिए जबकि उप-कप्तान नवनीत कौर ने 37वें मिनट में गोल कर भारत का खाता खोला था. (एजेंसी)
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook