ब्रेकिंग न्यूज़

रणजी ट्रॉफी का महत्व घटा, खिलाड़ियों की अनदेखी पर हरभजन सिंह ने जताई नाराजगी
जलज को कई रिकार्ड बनाने के बाद भी जगह नहीं मिलने से हैरान
 
मुम्बई : दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि अब लगता है कि भारतीय टीम में चयन के लिए रणजी ट्रॉफी अहम नहीं रहा गया। हरभजन ने ये बात घरेलू क्रिकेट में कई रिकार्ड बनाने वाले जलज सक्सेना को भारतीय टीम में अबतक जगह नहीं मिलने पर कही है। हरभजन ने कहा कि जलज अभी 36 साल के हो गये हैं और ऐसे में अब उनके सभी अवसर समाप्त हो गये हैं। उन्होंने शानदार रिकार्ड के बाद भी जलज जैसे खिलाड़ियों की उपेक्षा पर नाराजगी जतायी है। इस पूर्व स्पिनर ने चयनकर्ताओं से पूछा है कि क्या रणजी ट्रॉफी अब पहले की तरह चयन के लिए जरुरी नहीं रहा क्योंकि जलज को 19 साल तक घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा खेलने के बाद भी एक बार भी भारतीय टीम में अवसर नहीं दिया गया।

यहां तक कि जलज को भारत ए टीम में जगह के लिए भी योग्य नहीं समझा गया जबकि इस क्रिकेटर ने घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट और 6 हजार रन बनाये हैं। उन्होंने कहा कि इस किकेटर ने अपनी घरेलू टीमों के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह पहले मध्यप्रदेश जबकि अब केरल के लिए खेल रह है। हाल ही में बंगाल के खिलाफ मैच में जलज ने 84 रन बनाये थे। । जलज की इतने बेहतर प्रदर्शन के बाद भी उपेक्षा पर कई लोग नाराज हैं।
 
जिससे हरभजन भी सहमत हैं। उन्होंने कहा कि, कम से कम भारत ए के लिए तो उन्हें जगह मिलनी ही चाहिए थी। आज लोग आईपीएल से टीम में आ रहे है पर रणजी में रिकार्ड कायम करने वाला जग हासिल नहीं कर पाया। इससे साफ है कि रणजी में खेला अब भारतीय टीम में जगह पाने के लिए पर्याप्त नहीं है। जलज ने मध्यप्रदेश के लिए 2005 में प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था। 143 मैचों में उनके नाम 6795 रन और 14 शतक है। इसके अलावा 2.74 की प्रभावशाली इकॉनमी से 452 विकेट भी उनके नाम हैं। (एजेंसी)

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook