ब्रेकिंग न्यूज़

ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के फॉर्म की वापसी की उम्मीद : रिकी पोंटिंग
दुबई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने खराब फार्म से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा कि वह बॉर्डर-गावसकर सीरीज में जमकर रन बनायेंगे। पोंटिंग ने कहा कि विराट एक शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं और केवल कुछ मैचों के आधार पर ही उनके फार्म पर सवाल नहीं उठाये जा सकते हैं। साथ ही कहा कि विराट पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में जबरदस्त वापसी करेंगें। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। उन्होंने कहा कि विराट ने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में काफी रन बनाये हैं। विराट हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में असफल रहे थे जिसके कारण भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था।उसके बाद से ही विराट आलोचकों के निशाने पर हैं। विराट कीवी टीम के खिलाफ 6 पारियों में 100 रन भी नहीं बना पाये।

पोंटिंग ने कहा कि मैंने विराट के बारे में पहले भी कहा था। आप महान खिलाड़ियों पर इस प्रकार से सवाल नहीं उठा सकते। इसमें कोई संदेह नहीं कि वह एक महान क्रिकेटर है। उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। ऑस्ट्रेलिया में उसका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। वह इस सीरीज में धमाकेदार वापसी करें तो किसी को हैरान नहीं होनी चाहिये। विराट ने इस साल की शुरूआत से 6 टेस्ट में 22.72 की औसत से रन बनाए हैं जो 2011 में पदार्पण के बाद से उनका न्यूनतम औसत है। वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी 10 साल में पहली बार शीर्ष 20 से बाहर हो गए हैं। पोंटिंग ने कहा कि मैंने विराट के बारे में एक आंकड़ा पढ़ा। इसमें कहा गया कि पिछले पाच साल में उसने केवल 2 टेस्ट शतक लगाए। यह सही नहीं लगता लेकिन अगर है तो चिंता की बात है। दुनिया में शीर्ष स्तर का कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा नहीं होगा जिसने पांच साल में दो ही टेस्ट शतक लगाए हों। (एजेंसी)

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook