ब्रेकिंग न्यूज़

भारत की शानदार जीत, दक्षिण अफ्रीका को हराकर दर्ज किया जीत का सिलसिला
2024 में भारतीय टीम की 22वीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीत, बढ़ेगा आत्मविश्वास
 
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीतकर अपना फॉर्म को जारी रखा। इस मुकाबले में भारत ने 61 रनों से जीत हासिल की है, जो कि 2024 में उनकी 22वीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीत थी। टीम इंडिया ने इस साल टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है और इस जीत के साथ उनका जीत औसत 95.6 फीसदी हो गया, जो इस साल शानदार फॉर्म को दर्शाता है। भारत ने अब तक 2024 में 22 मैचों में जीत हासिल की है और इसका जीत प्रतिशत इस फॉर्मेट में टीम की सबसे बेहतरीन स्थिति है। इस साल के सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम युगांडा है, जिसने 2023 में 29 मैच जीते थे। भारत की टी20 टीम की पिछले साल भी फॉर्म पर थी, लेकिन इस साल का रिकॉर्ड उससे बेहतर है।

डरबन में खेले गए पहले मैच में, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 202 रन बनाए। संजू सैमसन ने 50 गेंदों पर 107 रन की शानदार पारी खेली, वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों पर 21 रन और तिलक वर्मा ने 18 गेंदों पर 33 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की। वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को 141 रनों पर समेट दिया। पेसर आवेश खान ने भी दो विकेट झटके। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाकी तीन मैच 10, 13, और 15 नवंबर को खेले जाएंगे। इस बीच भारत की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से मिली हार के बाद आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश कर रही है और अब उनकी नजर ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने पर है। (एजेंसी)

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook