ब्रेकिंग न्यूज़

हरियाणा के बेटे मंदीप जांगड़ा ने ब्रिटिश बॉक्सर को हराकर जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप

नई दिल्ली : भारतीय बॉक्सर मंदीप जांगड़ा सुपर फेदरवेट बॉक्सिंग के वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने ब्रिटेन के कोनोर मैकिंटोश को हराकर वर्ल्ड बॉक्सिंग फेडरेशन (डब्ल्यूबीएफ) का सुपर फेदरवेट विश्व खिताब अपने नाम कर लिया है. जांगड़ा ने अपने प्रोफेशनल करियर में केवल एक हार का सामना किया है. ब्रिटिश बॉक्सर के खिलाफ मुकाबले में अधिकतर राउंड में उनका पलड़ा भारी रहा.


31 वर्षीय मंदीप जांगड़ा ने केमैन आइलैंड में खेले गए मुकाबले में शुरू से ही दमदार मुक्के जमाए और पूरे 10 राउंड में अपना दमखम बरकरार रखा. दूसरी तरफ ब्रिटिश मुक्केबाज को गति बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा. कॉनर ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जांगड़ा ने अधिकतर राउंड में बढ़त बनाए रखी.

मंदीप जांगड़ा ने बाद में कहा, ‘यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक है. मैंने इसे हासिल करने के लिए वर्षों तक कड़ी मेहनत की है. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं देश का नाम रोशन कर सका.’ हरियाणा के रहने वाले मंदीप जांगड़ा ने 2021 में प्रोफेशनल बॉक्सिंग में डेब्यू किया था. उम्मीद है कि यह खिताब अधिक भारतीय मुक्केबाजों को पेशेवर बनने के लिए प्रेरित करेगा.

मंदीप जांगड़ा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह खिताब देश के अन्य बॉक्सर्स के लिए रास्ता खोलेगा और वे प्रोफेशनल बॉक्सिंग में अपना करियर बनाने का फैसला भी करेंगे. हमारे बॉक्सर अच्छे हैं और उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. अगर उन्हें अच्छे प्रमोटर और मैनेजर मिलें तो वे विश्व चैंपियन बन सकते हैं.’ मंदीप जांगड़ा ने अपने प्रोफेशनल करियर में अभी तक 12 मुकाबलों में से 11 जीते है. इनमें सात नॉकआउट जीत शामिल हैं. उन्होंने एमेच्योर बॉक्सर के रूप में 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था.(एजेंसी)

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook