ब्रेकिंग न्यूज़

ISL मैच से पहले जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की हालत खराब, दिलजीत के कॉन्सर्ट ने बढ़ाया तनाव
नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इंडियन सुपर लीग के मुकाबले के लिए तैयार है. इसकी मेजबानी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे जिसे लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सबकुछ साफ कर दिया है. स्टेडिय में पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ के दो दिन का म्यूजिक कॉन्सर्ट हुआ और इसके बाद वहां बड़े पैमाने पर गंदगी फैलने के बाद खिलाड़ियों के रोष के बीच स्टेडियम का स्वामित्व रखने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने सोमवार को कहा कि स्टेडियम को साफ कर दिया गया है.

स्टेडियम में शनिवार और रविवार को ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया. दोनों ही दिन इस कॉन्सर्ट में लगभग 40,000 फैंस आए. यह पहली बार नहीं है जब इस स्थल पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया हो. इससे पहले यहां ब्रायन एडम्स (2004) और रिकी मार्टिन (1998) जैसे टॉप इंटरनेशनल स्टार के संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. दोसांझ के कार्यक्रम के बाद के प्रभावों की खिलाड़ियों द्वारा कड़ी आलोचना की गई है.

सोशल मीडिया पर आलोचना के वायरल होने के बाद साइ ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रतियोगिता क्षेत्र और उसके आसपास के क्षेत्र को पुराने रंग रूप में ले आया गया है. साइ ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘‘जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मुख्य एरिना 31 अक्टूबर 2024 को पंजाब एफसी और चेन्नईयिन एफसी के बीच इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच की मेजबानी करने के लिए बेहतर स्थिति में होगा. टर्फ को मैच खेलने की स्थिति में ला दिया गया है.’’

इससे पहले दिल्ली के मध्यम दूरी के धावक बेअंत सिंह ने स्टेडियम के ट्रैक और फील्ड क्षेत्र की तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया जो कचरे, शराब के कंटेनरों और क्षतिग्रस्त एथलेटिक्स उपकरणों से अटा पड़ा था. बेअंत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘यहीं पर एथलीट ट्रेनिंग करते हैं लेकिन यहां लोग शराब पीते हैं, नाचते हैं और पार्टी करते हैं. इस तरह की चीजों की वजह से स्टेडियम 10-10 दिन बंद रहेगा. एथलेटिक्स के उपकरणों जैसे बाधा दौड़ की बाधाओं को तोड़कर इधर-उधर फेंक दिया गया है.’’

यह स्टेडियम इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैचों की मेजबानी भी कर रहा है क्योंकि पंजाब एफसी इसे अपने घरेलू मैदान के रूप में इस्तेमाल करता है. गुरुवार को उनका चेन्नईयिन एफसी के साथ मैच है. (एजेंसी)
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook