ईशान किशन चोटिल होने के कारण उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया
बेंगलुरु : दिलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट आज से शुरु हुआ। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन फिट नहीं होने के कारण इंडिया डी की ओर से पहले राउंड में नहीं खेल पायेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार ईशान ग्रोइन इंजरी से पीड़ित हैं। बीसीसीआई कहा कि ईशान बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गये थे। बीसीसीआई ने उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है। दिलीप ट्रॉफी में चार टीमें भाग ले रही हैं इसमें शुभम गिल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और मयंक अग्रवाल भी खेलेंगे।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम के अनुसार ईशान की फिटनेस का ध्यान रखा जा रहा है। . वहीं सूर्यकुमार यादव भी बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेलते समय चोटिल होने के कारण इसमें नहीं खेल पायेंगे। उन्हें अनंतपुर में होने वाले इंडिया सी औरी इंडिया डी मैच में खेलना था अब वह फिटनेस हासिल करने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पहुंचे हैं। वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस साल फरवरी में हुई सर्जरी से उबर रहे हैं इस कारण वह भी इस टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। (एजेंसी)
Leave A Comment