ब्रेकिंग न्यूज़

ऋषभ पंत के चोटिल होने से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला विकेटकीपर के रेस में ये खिलाडी...

एजेंसी

ऋषभ पंत चोटिल होने के बाद करीब छह महीने के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, तो वहीं चिंता यह चली है कि फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज में भारतीय विकेटकीपर कौन होगा शुक्रवार को कार दुर्घटना  में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद अब यह बहुत ही मुश्किल है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा ले सकें. पंत की जो स्थिति है, उसके हिसाब से वह अगले पांच से तीन-चार महीनों के लिए सक्रिय क्रिकेट से दूर रहने को मजबूर हो सकते हैं. और ऐसे में यह भी संभव है कि दिल्ली कैपिटल्स को उनकी जगह किसी और को कप्तान चुनना पड़े. ऐसे में नई सेलेक्शन कमिटि के सामने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए एक चैलेज दो विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन करना होगा.

भारतीय टेस्ट विकेटकीपर के स्थान के लिए अब अचानक दौड़ शुरू हो जायेगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि नौ फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला में खेलने के लिये तीन खिलाड़ियों केएस. भरत, उपेंद्र यादव और सफेद गेंद के विशेषज्ञ ईशान किशन में से किसे चुना जाता है. हालांकि, पंत के हुए ‘एक्स-रे' और ‘सीटी स्कैन' की रिपोर्ट में कोई फ्रेक्चर, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं आया है, लेकिन उनके घुटने और टखने में कई ‘लिगामेंट टीयर' के कारण वह निश्चित रूप से काफी समय तक बाहर रहेंगे.

 
ऐसे में अब  नयी चयन समिति के पास तीन विकल्प होंगे. या तो भारत "ए" के दो विकेटकीपर भरत और उपेंद्र मुख्य टीम में शामिल होंगे या फिर बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज किशन टीम में जगह बनाएंगे. बहरहाल, इस विषय पर पूर्व स्टंपर सबा करीम ने कहा कि इस स्थिति में ईशान किशन सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं. उन्होंने कहा कि यह सही है कि केएस भरत को टेस्ट टीम के लिए तैयार किया जा रहा है, लेकिन मेरा मानना है कि ईशान इसके लिए मौजूद सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. खासतौर पर यह देखते हुए जैसी भूमिका पंत बल्लेबाजी में निभा रहे थे, उसमें ईशान एकदम फिट बैठते हैं.
 

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook