ब्रेकिंग न्यूज़

फीफा वर्ल्ड कप में पहुंची ये 4 टीमें कब और किससे है मुकबला जाने....

एजेंसी


FIFA World Cup :
में क्वार्टर फाइनल के मैच खत्म हो गए हैं और 4 टीमों ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है. इस बार भी कई रोमांचक मैच देखने को मिले. सुपर 16 राउंड के बाद क्वार्टर फाइनल राउंड में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. खासकर इंग्लैंड और पुर्तगाल का वर्ल्ड कप से बाहर होना फैन्स को हैरान कर गया. बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में फ्रांस, अर्जेंटीना, क्रोएशिया और मोरक्को की टीम पहुंच गई है. 

क्वार्टर फाइनल में किस टीम को मिली जीत
 
# क्रोएशिया ने ब्राजिल को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई (4-2)
# अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने का कमाल किया (4-3)
 मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही
फ्रांस ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह (2-1)
 
सेमीफाइनल के मुकाबले 
 
14 दिसंबर- अर्जेंटीना बनाम क्रोएशिया (12.30 रात में)
15 दिसंबर - फ्रांस बनाम मोरक्को (रात 12:30 बजे)

तीसरे स्थान का मैच
 
17 दिसंबर 2022 - रात 8:30 बजे, खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम

फाइनल
 
18 दिसंबर 2022 - रात 8:30 बजे, लुसैल स्टेडियम

भारत में किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट
 
फीफा विश्व कप का लाइव टेलीकास्ट भारत में Sports 18 चैनल पर होगा. 

भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
 
फीफा विश्व कप का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Jio Cinema app पर होगा. 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook