ब्रेकिंग न्यूज़

IND vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया...

IND vs NED: विश्वकप में अपने दूसरे मुकाबले में भारत का मुकाबला नीदरलैंड से है। टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। बता दें कि अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद है। अहम बात यह है कि आज का मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में है। भारत-नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका का बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला था। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 104 रन से जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 205 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। ऐसे में उम्मीद है कि भारत-नीदरलैंड के खिलाफ मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है।

भारत और नीदरलैंड की टीम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ उतर रही है। टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हमारा आत्मविश्वास अच्छा है, पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह की जीत मिली है उससे आत्मविश्वास जरूर बढ़ता है, लेकिन इसके साथ ही हमे यह शांत रहने की जरूरत है और यह समझना होगा कि वह पहला मैच था और अभी पूरा टूर्नामेंट बचा है। कई चीजें अभी आगे होंगी। हमे खुद को शांत करना होगा, आज के मैच पर ध्यान देना होगा। हम खुद को बेहतर करते रहना चाहते हैं फिर नतीजे कुछ भी हों यह सोच आपको आगे रखती है। आज की पिच का इस्तेमाल पहले ही 40 ओवर के लिए हो चुका है, लिहाजा हमे उम्मीद है कि यह थोड़ी स्लो होगी।

टीम इंडिया प्लेइंग-11 केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

नीदरलैंड की प्लेइंग-11 विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बैस डी लीड, कोलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगन वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीक्रेन


Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook