ब्रेकिंग न्यूज़

 मध्यप्रदेश: शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान महिला ने खुद को लगाई आग
मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक महिला ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। बताया गया है कि महिला 20 फीसदी झुलस गई। उसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। 

देवास के अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम वहां से अतिक्रमण हटाने गए थे, लेकिन महिला ने इसका विरोध करते हुए खुद को आग लगा ली। महिला को इस घटना में चोटें आई हैं और उसे अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

वहीं, महिला के पति ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों द्वारा उसकी जमीन से सड़क निकालने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे लेकर विरोध किया गया। दूसरी तरफ, राजस्व और पुलिस विभाग की टीम पर हुए हमले में पटवारी घायल हो गए हैं। 

इस घटना के संबंध में पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook