ब्रेकिंग न्यूज़

 शिव नाडर ने छोड़ा HCL के चेयरमैन का पद
नई दिल्ली : देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर ने कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ दिया है। उनकी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा अब उनकी जगह लेंगी। हालांकि एचसीएल के टेक डिविजन के वह मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे। इसके अलावा चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर के तौर पर भी वह कामकाज देख रहे हैं। देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी में नाडर ने बेटी रोशनी की 2013 में ही एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर एंट्री कराई थी। अमेरिका से एमबीए की डिग्री हासिल करने वालीं रोशनी नाडर मल्होत्रा इससे पहले भी शिव नाडर फाउंडेशन की ट्रस्टी रही हैं। अब तक कंपनी के सामाजिक कामों को देखने वाली रोशनी अब पूरी तरह से मुखिया के रोल में होंगी। 2019 में रोशनी को फोर्ब्स की 100 सबसे ज्यादातर ताकतवर महिलाओं की सूची में 54वें स्थान पर रखा गया था।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook