ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरोना महामारी से लड़ने के लिए झारखंड सरकार अब कोयला पर लगाएगा कोरोना सेस

झारखंड सरकार कोविड-19 महामारी से लड़ाई में खर्च होनेवाली राशि कोयला से जुटाएगी। राज्य सरकार ने प्रति टन कोयला डिस्पैच पर 10 कोविड सेस लगाने का निर्णय 6 जुलाई  2020 से लिया है। हालांकि अभी जारी आदेश पर सरकार की ओर से विस्तृत जानकारी जारी नहीं की गई है। गुरुवार को आईसीएआई धनबाद की ओर से जीएसटी इन कोल सेक्टर विषय पर आयोजित वेबिनार में कोविड सेस पर भी वक्ताओं जानकारी दी।

जानकारों की मानें तो कोविड सेस के रूप में राज्य सरकार को साल भर में अच्छी खासी रकम मिलेगी। झारखंड में बीसीसीएल एवं सीसीएल के अलावा ईसीएल का भी बड़ा हिस्सा है। बीसीसीएल एवं सीसीएल का पूरा खनन क्षेत्र झारखंड में ही है। वहीं ईसीएल का मुगमा एवं राजमहल क्षेत्र झारखंड में है। तीनों कोयला कंपनियों का झारखंड में उत्पादन सालाना 100 मिलियन टन से ज्यादा है। सिर्फ बीसीसीएल से ही 30 मिलियन टन कोयला उत्पादन होता है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook