ब्रेकिंग न्यूज़

 तिरुमाला तिरुपति मंदिर के 14 पुजारी हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम(टीटीडी) के 14 पुजारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में पुजारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने गुरुवार को मंदिर के पुजारियों, स्वास्थ्य और सतर्कता अधिकारियों के साथ बैठक की है। रविवार को सिंघल ने कहा था कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में अब तक कुल 91 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि, 10 जुलाई तक तिरुमाला में 1865 टीटीडी कर्मचारियों, अलीरी में 1704 टीटीडी कर्मचारियों और 631 भक्तों को कोरोना टेस्ट कराए जा चुके हैं। जिसमें से तिरुमाला में 91 टीटीडी कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि, कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए कैंटीन में एक विशेष मेनू के तहत उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें कि, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि, किसी भी भक्त में स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या देखने को नहीं मिली है। हम उनके घर लौटने के बाद भक्तों से फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। हमने 18 से 24 जून के बीच 700 की फोन के जरिए जानकारी ली। और 1 से 7 जुलाई के बीच 1,943 भक्तों को फोन कर उनका हालचाल जाना। उन सभी श्रद्धालुओं ने हमे बताया कि, वे अपने अपने घरों में पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook