ब्रेकिंग न्यूज़

 UC Browser ने गुरुग्राम और मुंबई का ऑफिस किया बंद

नई दिल्‍ली: चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक अलीबाबा (Alibaba) ने भारत से यूसी ब्राउज़र (UC Browser) और UC News को बंद कर दिया है. अलीबाबा ने भारत से अपना कारोबार समेत लिया है. अलीबाबा ने गुरुग्राम और मुंबई का ऑफिस बंद दिया है. अलीबाबा जैसी कंपनी के कारोबार समेटने की वजह भारत सरकार का वह फैसला है जिसमें 59 चीनी एप बंद कर दिया गया था. इनमें यूसी ब्राउज़र भी शामिल था.

इन दफ्तरों में काम करने वाले UC Browser के कर्मियों को नौकरी के ख़त्म होने की बात बता दिया गया है. अलीबाबा ने इन कर्मियों को बताया है कि कंपनी भारत में अपने कारोबार को ख़त्म कर रही है. जी न्यूज़ की खबर के अनुसार UC browser के कर्मचारियों को यह भी कहा गया है कि उन्हें कंपनी, ऑपरेशंस बंद करने का फैसला लेने के लिए Compensate करेगी. यानी तनख्वाह की रकम का हिस्सा या कुछ महीने की तनख्वाह दी जाएगी. 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook