ब्रेकिंग न्यूज़

 उत्तराखंड : देहरादून में बिल्डिंग गिरी, अब तक 4 की मौत, कई लोग दबे

नई दिल्ली। उत्तराखंड में बड़ा हादसा सामने आया है, यहां देहरादून के चुक्कावाला में एक बिल्डिंग गिर जाने से इसके नीचे कई लोग दब गए हैं, जबकि तीन की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्टेट डिजास्टर रिस्पॉस फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव का काम शुरू किया। अब एनडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल सत्या प्रधान ने बताया है कि तीन लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। जबकि मलबे से 4 शव भी मिले हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

बता दें अभी भी संभावना है कि बिल्डिंग के मलबे के नीचे कई और लोग दबे हो सकते हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम भी लोगों को मलबे के नीचे से निकालने की कोशिश में जुटी है। एनडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल सत्य प्रधान ने बताया कि देहरादून के चुकुवाला में घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है, टीम यहां रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चला रही है। एनडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ की भी टीमें शामिल हैं। अभी तक 4 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है और 4लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, अभी भी सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook