आप विधायक विधायक ने कहा - आंख में चोट लगने से घायल हुए जामिया के छात्र को दी जाएगी नौकरी और पांच लाख
CAA Protest: आम आदमी के विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आंख में चोट लगने से घायल हुए जामिया के छात्र को पांच लाख रुपये की सहायता राशि और दिल्ली वक्फ बोर्ड में नौकरी दी जाएगी। ओखला से विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि वह जामिया में एलएलएम के छात्र मिन्हाजुद्दीन से गुरुवार (19 दिसंबर) को मिलेंगे और उसे सहायता राशि तथा नियुक्ति पत्र सौपेंगे।
बता दें कि रविवार (15 दिसंबर) को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी बड़ी तदाद में एकत्र हो गए और यूनिवर्सिटी से बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे। जिसे नियत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठी चलानी शुरू कर दी। इसके विरोध में छात्रों ने भी जमकर पत्थरबाजी की। इस दौरान कुछ छात्रों को गंभीर रुप से चोटे आई है। जिनका इलाज अभी चल रहा है।इसी दौरान मिन्हाजुद्दीन को चोट लगी थी।
Leave A Comment